रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने सीधी शहर कोतवाली में पदस्थ एक आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकडा गया आरक्षक रेत परिवहन संचालन के बदले रेत कारोवारी से रिश्वत की मांग कर रहा था।
सीधी शहर कोतवाली में पदस्थ आरक्षक पंकज सिंह रेत परिवहन करने वाले से 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। मामला 4 हजार रुपए में तय हो गया। रेत कारोवारी ने 1 हजार रुपए तत्काल दे दिए। 3 हजार रुपए बाद में देने की बात की गई। आज 3 हजार रुपए रेत कारोवारी ने देसरे के हाथों भिजवाएं। लोायुक्त पुलिस ने आरक्षक पंकज सिंह ने जिस व्यक्ति को रिश्वत की राशि लेने के लिए भेजा था लोकायुक्त पुलिस ने उसे रिश्वत लेते पकडा तो उसने बताया िकवह रिश्वत की राशि आरक्षक के कहने पर लेने आया था। आरोपी आरक्षक पंकज सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।