ग्वालियर | प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर जिले के विकासखण्ड श्योपुर के ग्राम ढोढर मे आयोजित अन्त्योदय मेले के बाद किया जा रहा रोड शो देर रात तक जारी रहा। इस दौरान उन्होने दो दर्जन से अधिक ग्रामो मे किसानो एवं ग्रामीणो से मुलाकात की तथा विभिन्न योजनाओ से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न ग्रामों मे रोड शो के दौरान भारी संख्या मे उपस्थित किसानो एवं ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे 378 स्थानों पर किसान बाजार बनाये जायेगे। जिसमे किसानो की उपज को सीधे उपभोक्ता खरीद सकेंगे ताकि किसानो को अपने उत्पादन का पूरा लाभ मिल सके। उन्होने ग्राम बगदिया एवं बगदरी के किसानो के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे उक्त जानकारी देते हुए कहा कि ढोढर कृषि उपज मंडी को भी किसान बाजार वाले स्थानो मे शामिल किया जायेगा। सिख समाज के किसानो द्वारा इस अवसर पर मुख्यमंत्री को चाँदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही कृपाण (तलवार) भी भेंट की गई। उन्होने ग्रामीणो की मांग पर ग्राम बगदिया मे हाईस्कूल खोलने की घोषणा भी की। उन्होने कहा कि जिन किसानों को शासकीय भूमि के पट्टे पूर्व मे प्रदाय किये गये है उन्हे भूमि स्वामी दर्ज करने के लिए राजस्व विभाग के माध्यम से परीक्षण कराया जायेगा। उन्होने ग्राम ढोढर एवं ग्राम मानपुर मे बैंक शाखाए खोलने के लिए भी ग्रामीणजनों को आश्वस्त किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने बगदिया सहराने मे आदिवासी सहरिया परिवारो से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याए सुनी तथा गावं मे पेयजल हेतु स्पोर्ट सोर्स लगाने के निर्देश दिये इसी प्रकार गुर्जर बस्ती मे गावं को राजस्व ग्राम घोषित करने तथा बस्ती मे प्राथमिक विद्यालय खोलने के निर्देश दिये गये। ग्राम माकडोद मे पीएचई अधिकारियो को ट्युबवैल लगाकर पानी की टंकी बनाकर पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये साथ ही हनुमान जी तक 1 किलो मीटर रोड बनाने हेतु स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये गये। उन्होने मानसिक दिव्यांग दिनेश को सामाजिक सुरक्षा पेशनं स्वीकृत करने के निर्देश भी दिये। ग्राम धीरोली मे रोड शो के दौरान ओड राजपूत समाज की श्योपुर मे बनने वाले छात्रावास भवन के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होने ग्राम धीरोली मे पूर्व से स्वीकृत विद्युत सबस्टेशन का कार्य प्रांरभ करने के निर्देश विद्युत अधिकारियो को दिये। उन्होने कहा कि चंबल नहर से माइनर शाखा निकालने के लिए परीक्षण कराया जायेगा। इसके अलावा सांसद श्री मिश्रा की निधि से यात्री प्रतिक्षालय बनाये जाने की घोषणा भी की। उन्होने मानपुर मे रोड शो के दौरान घुम्मकड जाति के लोहपीटा परिवारो से भेंट की तथा जिला प्रशासन की ओर से उनके लिए प्रदाय किये गये आवास भू-अधिकार पत्र के उपरांत उनके आवास निर्माण की कार्यवाही के निर्देश भी दिये गये।
उन्होने कहा कि वर्ष 2022 तक कोई भी परिवार आवासहीन नही रहेगा। ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित भव्य स्वागत समारोह मे उन्होने कहा कि स्थानीय प्रशासन को ऐसे लोगो की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये है जिनके पास आवास बनाने के लिए जमीन नही है। इन परिवारो को प्रदेश की सरकार भू अधिकार पत्र प्रदान करेगी ताकि इस प्रदेश मे रहने वाले प्रत्येक परिवार के उपर पक्की छत हो। उन्होने पीएम आवास मिशन मे मानपुर मे स्वीकृत 72 परिवारो की सूची का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होने मानपुर मे पंचायत भवन निर्माण तथा हायर सैकेडरी विद्यालय मे अतिरिक्त कक्षो का निर्माण कराये जाने की घोषणा की। रोड शो के दौरान उन्होने कहा कि किसानो को उनकी उपज का पूरा लाभ मिले इसके लिए प्रदेश की सरकार तत्पर रहेगी। प्याज का दाम कम होने के बाद सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है।
उन्होने कहा कि किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य मे 1 हजार करोड़ रूपये की राशि से कोष बनाया जा रहा है। जिसमे माध्यम से मार्केट मे औसत मूल्य तथा समर्थन मूल्य के बीच की अंतर की राशि सीधे किसानों के खातो मे जमा कराई जायेगी इसकी जिले वार कार्य योजना बनाई जायेगी जिसमे किसानवार डाटा एकत्रित रहेगा। ग्राम जैनी मे क्षेत्रपाल बाबा मंदिर के सुद्वढीकरण कराया जायेगा साथ ही क्षेत्रपाल बाबा समिति की मांगो को पूरा कराया जायेगा। ग्राम जैनी मे ग्रामीण की शिकायत पर राशनकार्डो की जांच कराये जाने के निर्देश दिये। ग्राम काशीपुर, टेकना, चोपना, बगडुआ, सोईकला, रायपुरा, सलापुरा सहित अन्य ग्रामों मे देर रात तक रोड शो का आयोजन जारी था।
ढोढर से श्योपुर के बीच रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री चौहान आदिवासी ग्राम पदमपुरा मे सहरिया हितग्राही प्रभु आदिवासी के घर पहुंचे तथा परिजनो से चर्चा की। प्रभु आदिवासी को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत आवास स्वीकृत हुआ था तथा उसने अपना आवास पूर्ण कर लिया है। मुख्यमंत्री द्वारा परिवार के सदस्यो से बातचीत करते हुए आवास के संबध मे जानकारी ली तथा आवास बनाने लिए प्रशंसा भी की।
रोड शो के दौरान महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं श्योपुर जिले की प्रभारीमंत्री श्रीमती ललिता यादव क्षेत्रीय सांसद अनूप मिश्रा, मप्र के कुकट विकास निगम के अध्यक्ष मुशीलाल, चबंल संभाग आयुक्त शिवानंद दुबे, महानिरीक्षक पुलिस उमेश जोगा, डीआईजी अनिल शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, विधायक दुर्गालाल विजय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा जाट, पुलिस अधीक्षक सांकेत प्रकाश पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषि गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग, पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा, पूर्व भाजपा अध्यक्ष महावीर सिंह सिसौदिया, महामंत्री रामलखन नपाखेडली, महामंत्री, जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।