रतलाम। रतलाम में वेलेंटाइन डे पर दर्दनाक हादसा हो गया। इसमे धार जिले के धरमपुरी के एक हि परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतक में तीन महिला व एक पुरुष सदस्य शामिल है। बताया जाता है कि जिस कार में परिवार सवार था वो सभी राजस्थान जा रहे थे। दुर्घटना के बाद बिलपांक पुलिस व अन्य मदद के लिए लोग पहुंचे है व शव को निकालकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
बताया जा रहा है की कुल देवता की पूजा के लिए वो कार से राजस्थान जा रहे थे। कार दूल्हा चला रहा था लेकिन रास्ते में लगता है झपकी लग गयी और गाड़ी फोरलेन पर पुलिया से जा टकरायी। हादसा इतना भीषण था कि दूल्हा-दुल्हन और गाड़ी में बैठी दूल्हे की दोनों बुआओं की मौत हो गयी। जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है।
धार के धरमपुरी में हाईवे पर रेस्टोरेंट चलाने वाले रविराज सिंह राठौड़ की शादी 2 फरवरी को राजस्थान की रेनुकुंवर उम्र 27 साल, निवासी जोबनेर, जयपुर से हुई थी। शादी के बाद रेनु पहली बार मायके जा रही थी। उसे छोड़ने के लिए पति रविराज के साथ ही दो बुआ भी उनके साथ एर्टिगा कार (एमपी-39/सी-0957) से जा रही थीं। सोमवार सुबह 6 बजे सभी घर से निकले थे। तभी बिलपांक के पास जमुनिया में भीषण हादसा हो गया। जिस कार से वे राजस्थान जा रहे थे, वह डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में रविराज की मां विनोद कुंवर गंभीर रूप से घायल है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वाली दो अन्य महिलाओँ में रविराज की बुआ भंवरकुंवर पति सज्जनसिंह शेखावत उम्र 48 साल निवासी कुरानिया और रेणूकुंवर पति राजवीर सिंह शेखावत, उम्र 45 साल, निवासी जोतपाड़ा शामिल हैं।