जबलपुर। पारिवारिक बंटवारे के प्रकरण में रिश्वत लेते पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने तहसील कार्यालय से रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम ढीमरमेटा,तहसील चांद जिला छिंदवाड़ा निवासी निर्दोष सरयाम नामक व्यक्ति ने अधीक्षक लोकायुक्त को लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि उसके द्वारा पारिवारिक जमीन के बंटवारे एवं पावती हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
बंटवारे एवं पावती बनाने के एवज में हल्का पटवारी हीरालाल चौरे द्वारा 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत की तस्दीक उपरांत लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बुधवार को पटवारी हल्का नंबर 24 को तहसील कार्यालय चांद जिला छिंदवाड़ा से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा लिया।
पटवारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल में-निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक नरेश बेहरा, निरीक्षक जितेंद्र यादव एवम् अन्य दल मौजूद था।