इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर लोकायुक्त इंदौर ने एक आरक्षक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसने शस्त्र लाइसेंस के चरित्र सत्यापन के लिए 16 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, बाद में सारा मामला 5 हजार रुपए में तय हो गया।
लोकायुक्त को फरियादी इमरान पटेल निवासी गोया रोड खजराना ने शिकायत की थी कि मानपुर थाने का आरक्षक राजीव कुमार सिंह उनसे शस्त्र लाइसेंस के चरित्र सत्यापन के लिए रिश्वत मांग रहा है। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और फिर ट्रैप दल का गठन किया। पहले 16 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी बाद में 5 हजार रुपए में मामला तय हो गया। पैसे लेकर जैसे ही फरियादी आरक्षक के पास पहुंचा लोकायुक्त टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।