बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की किरनापुर तहसील किन्ही पुलिस चौकी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक पुलिस (एएसआई) मुरलीधर कटरे को जबलपुर लोकायंक्त पुलिस ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोदोबर्रा निवासी नरेंद्र सैयाम ने शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि किन्हीं पुलिस चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक मुरलीधर कटरे ने उसके भाई समेंद्र सैयाम को झगडे के केस से निकालने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी तय रकम के अनुसार 3 दिसंबर को 7 हजार रुपए देने थे । जहां राजेंद्र पंडित के मकान में सहायक उपनिरीक्षक को 5 हजार रुपए देते जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पकडा है। एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस कायम कर लोकायुक्त की टीम ने मामले को जांच में लिया है।