जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक सरकारी शिक्षक ने शादी के पांच दिन पहले दुल्हन के पिता से 11 लाख रुपए नगद व लग्जरी कार की मांग की. मांग पूरी न होने पर दूल्हा व उनके परिवार ने रिश्ता तोड़ दिया. दुल्हन के पिता सहित अन्य परिजन मनाने पहुंचे तो यह कहकर घर से निकाल दिया कि इतना तो बनता है. युवती देर रात ही परिजनों के साथ गोहलपुर थाना पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने सरकार टीचर शैलेन्द्र झारिया व उसके परिवार के 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार त्रिमूर्ति नगर गोहलपुर निवासी युवती की शादी कृष्णा कॉलोनी निवासी शैलेंद्र झारिया से तय हुई थी. शहर के एक होटल में 27 अप्रैल को सगाई की रस्में पूरी हुईं. युवती के पिता ने युवक को दो लाख कैश व जेवर दिए थे. 6 मई को शादी होने वाली थी. इसकी तैयारियां चल रही थीं. शादी की तैयारियों के बीच 29 अप्रैल को शैलेंद्र की मां सरोज झारिया का फोन आया और उन्होंने 11 लाख रुपए व लग्जरी कार की मांग करते हुए कहा कि 2 लाख रुपए बहुत कम हैं. यदि 11 लाख व कार मिल जाती तो अच्छा होता. इतना सुनते ही परिजन स्तब्ध रह गए. परिजन अप्रैल को शैलेंद्र के घर गए तो कहा गया कि डिमांड पूरी नहीं हुई तो आप अपनी लगुन वापस ले जा सकते हैं.

शादी पक्की होते समय लड़के वालों का कहना था कि हमें कुछ भी दहेज नहीं चाहिए. इसके बाद भी अपनी हैसियत के अनुसार 51 हजार रुपए नकद, अंगूठी व टू-व्हीलर देने को तैयार हुए. जिस पर युवक की मां ने कहा कि टू-व्हीलर नहीं नकद दे दीजिए, इसके बाद 2 लाख रुपए की लगुन चढ़ाई गई. युवती के पिता ने दूल्हा शैलेन्द्र की मां से कहा कि शादी की तैयारियों में बहुत ज्यादा खर्च हो चुका है, जिसपर शैलेन्द्र का कहना था कि सरकारी टीचर हूं. 11 लाख रुपए तो देना बनता है. युवती के दादा वीरेंद्र झारिया ने बताया कि शैलेंद्र को शादी के लिए बहुत मनाया पर वह नहीं माना. घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि शादी की तारीख के दिन ही मैं दूसरी लड़की से शादी करूंगा.

पुलिस ने दुल्हन की शिकायत पर दूल्हे शैलेंद्र झारिया, मां सरोज झारिया, पिता भगवत झारिया, बहन शिल्पा झारिया, भाई पवन राज, आस्था झारिया, शुभम झारिया, चंद्रिका मेहरा व उमा झारिया के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियमए 1961 (3) व भारतीय न्याय संहिता 2023, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. एसआई संध्या तिवारी ने बताया कि शैलेंद्र के परिवार वालों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

सगाई मेें दो लाख नगद, सोने की अंगूठी व 60 हजार रुपए के कपड़े दिए-

पुलिस को लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि 27 अप्रेल को गुलजार होटल में सगाई व लगुन कार्यक्रम हुआ था. सगाई में दो लाख रुपए नगद, सवा लाख रुपए की सोने की अंगूठी व 60 हजार रुपए के कपड़े दिए थे. 29 को दूल्हा शैलेन्द्र झारिया की मां का फोन आया और दुल्हन के पिता से 11 लाख रुपए नगद व कार की मांग की.

दूल्हा व उनके परिजनों ने धमकी दी इसी दिन दूसरी जगह शादी करेगें-

दूल्हा शैलेन्द्र झारिया व उनके परिजनों ने धमकी भरे स्वर में कहा कि यदि दहेज में 11 लाख रूपये नगद तथा कार नहीं दोगे तो हम लोग शादी नहीं करेगें. उसके पिताजी एवं रिश्तेदारों ने बात की और कहा कि हम लोग इतना दहेज तथा नगद देने में असमर्थ हैं तो उन सभी लोगों ने रिश्ता तोड़ कर शादी करने से इंकार करते हुए कहा कि अपने लड़के की इसी दिनांक को शादी कर देगें.