खंडवा,। मध्यप्रदेश के खंडवा में बाल संप्रेक्षण गृह से पांच अपचारी बालकों के फरार होने की सनसनीखेज घटना ने प्रशासन को सकते में डाल दिया है। इन बालकों ने कमरे की दीवार में सेंधमारी कर भागने में सफलता हासिल की। सभी खरगोन जिले के रहने वाले हैं और पिछले एक साल से संप्रेक्षण गृह में थे। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी अभिनव बारंगे और कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है, जिसका पता रविवार सुबह कर्मचारियों को चला। सभी बालक चोरी जैसे अपराधों में लिप्त थे और अलग-अलग मामलों में यहां रखे गए थे। इन्होंने दीवार में छेद कर भागने की योजना बनाई और उसे अंजाम दे दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और सीएसपी अभिनव बारंगे घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि सभी फरार बालकों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दीवार में सेंधमारी के लिए बालकों ने किन उपकरणों का उपयोग किया और इस घटना में कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई।