सागर। मध्यप्रदेश के सागर में लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के स्टेनोग्राफर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा है।

सागर में संयुक्त पंजीयक सहकारिता कार्यालय में स्टेनोग्राफर के पद पर पदस्थ प्रकाश कोरी ने छतरपुर के राजनगर तहसील के लखेरी गांव में पदस्थ समिति प्रबंधक रामअवतार से उसके मनमाफिक आदेश कराने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की गई थी। तय समय पर शिकायतकर्ता रामअवतार स्टेनोग्राफर प्रकाश कोरी को 50 हजार रुपए की रिश्वत दी लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड लिया।

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक समिति प्रबंधक रामअवतार को समिति प्रबंधक को 2015 में पद से प्रथक कर दिया गया था। जिसकी सुनवाई संयुक्त पंजीयक सहकारिता कार्यालय में चल रही थी। स्टेनोग्राफर प्रकाश कारी ने समिति प्रबंधक रामअवतार को बहाली का आश्वासन दिया था। बहाली के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडे गए प्रकाश कारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *