ग्वालियर। मध्यप्रदेश के दिल्ली से दुर्ग जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 6 माह के शिशु की हत्या कर दी गई। शिशु के शव को टॉयलेट में फेंक कर हत्यारा आसानी से चला गया। जैसे ही यात्रियों ने टॉयलेट में शिशु की लाश देखी, ट्रेन में हंगामा मच गया। ट्रेन को इमरजेंसी में ग्वालियर स्टेशन पर रोका गया। मामले की जांच शुरू हो कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-3 के शौचालय में एक शिशु का शव ट्रेन के मुरैना स्टेशन के बाद पड़ा देख कोच में सवार यात्रियों में हडडंप मच गया। यात्रियों ने इस मामले की शिकायत सफाई सुपरवाइजर रामहेत से की। सुपरवाइजर की शिकायत पर ग्वालियर से थू्र निकलने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को ग्वालियर रोका गया।

शव की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ, जीआरपी, डिप्टी एसएस की मौजूदगी में शिशु के शव को उतारकर रेल चिकित्सक डॉ. रंजना सिंह ने परीक्षण कर उसे मृत होना बताया शिशु के शव का परीक्षण करने पर उसके गले पर हाथ के निशान मिले हैं। जिससे प्रतीत होता है कि शिशु की गला दबाकर हत्या की गई है। मिले शिशु की उम्र डॉक्टर के मुताबिक लगभग छह महीना होना बताई है। शव को जीआरपी ने अपने कक्जे में लेकर इस मामले में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर बुधवार को शिशु के शव को पीएम के लिए डैड हाउस भेजकर जीआरपी ने जांच श्ुारु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *