मुरैना | कलेक्टर विनोद शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने निर्देश दिए कि 6 से 18 वर्ष के सभी स्कूलों व गैर स्कूली बच्चो के आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। बैठक में डॉ. आर.एन.नीखरा डीपीसी श्री महेश तोमर, बीओ वीआरसी, सीएसी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि 14 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम की शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण भाग है ग्राम संसद के दौरान स्कूल के अमले को स्थानीय स्तर पर रहना है। शिक्षा विभाग स्कूल पर अतिक्रमण खसरे में इन्ट्री दान मे प्राप्त हुई भूमि, छात्रावासों की व्यवस्था, आदर्श विद्यालय बनाना, समग्र आईडी, छात्रवृतियां, आधार कार्ड, स्वच्छता एवं श्रम दान, खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए, पॉलीथीन अभियान, जाति प्रमाण पत्र आदि के संबंध में प्रपत्र भरकर जानकारी एकत्रित करना है। और भेजकर मौके पर ही कार्यवाही कराना है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 14 अप्रैल को सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाये जाना है। इसमें गांव में रैली होगी। इसके बाद ग्राम संसद में प्रदाय सामग्री का बाचन डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा एवं भाषण होंगे। इस दौरान महू से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का प्रसारण होगा। जिसे हर ग्राम पंचायत में प्रसारित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *