औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 742 नये मामले सामने आये और 35 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 104 नये मामले सामने आये और 15 लोगों की मौत हो गयी। इसके बाद औरंगाबाद में 139 नये मामले दर्ज किए गये और 11 लोगों की मौत हुई, जबकि बीड में 181 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और पांच मरीज अपनी जान गंवा बैठे।  

इसी प्रकार उस्मानाबाद में 104 नये मामले और एक व्यक्ति की मौत, परभणी में 41 नये मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हुई। हिंगोली में 12 नये मामले और किसी की भी मौत नहीं तथा नांदेड़ में 107 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुयी। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 12,557 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,31,781 हो गयी है। राज्य में 233 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा एक लाख के पार 1,00,130 पहुंच गया है। इस दौरान राज्य में 14,433 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 55,43,267 हो गया है। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामले 1,85,527 रह गये हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *