इंदौर। इंदौर में सातवीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी करने की कोशिश की। छात्र ने स्‍कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छात्र होमवर्क नहीं करने से तनाव में था। इस कारण उसने यह गलत कदम उठाया। छात्र को उपचार के लिए अस्‍पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि छात्र पिछले एक सप्‍ताह से स्‍कूल नहीं जा रहा था। बच्‍चे का नाम शौर्य चौहान है। घटना सुबह आठ बजे के बाद भी बताई जा रही है। इसके सीसीटीवी फुटेज आज सामने आए हैं।

पुलिस के अनुसार घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परदेशीपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि घटना जी किड्स स्‍कूल की है। पता चला है कि बच्‍चा स्‍कूल के लिए घर से निकलता था, लेकिन वह स्‍कूल न जाते हुए इलाके के गार्डन में ही बैठा रहता था। होमवर्क की कापी पूरी नहीं होने से वह स्‍कूल नहीं जा रहा था। जब स्‍कूल वालों ने स्‍वजनों से संपर्क किया तो पता चला कि बच्‍चा स्‍कूल नहीं जा रहा है।

इंदौर में सातवीं के छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश, होमवर्क पूरा न होने पर स्‍कूल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांगइंदौर में सातवीं के छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश, होमवर्क पूरा न होने पर स्‍कूल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग बच्‍चे के पिता स्‍कूल आने वाले थे। इस बात की जानकारी बच्‍चे को थी । इसके बाद उसने अपना बैग एक तरफ रखकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसके पैरों में चोट लगी है।