ग्वालियर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के मध्यप्रदेश में घुसने की संभावना के चलते पुलिस यहां अलर्ट पर है। इस सिलसिले में प्रदेश के ग्वालियर और चंबल इलाके के पुलिस अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में हैं।

ग्वालियर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजाबाबू सिंह ने सोमवार (6 जुलाई) को बताया कि उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस सीमावर्ती जिलों में विशेष नजर रख रही है। उन्होंने कहा, हम उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं। मध्य प्रदेश पुलिस उन्हें सहयोग देने के लिए अलर्ट पर है।

चंबल क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश हिंगणकर ने कहा, हम लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस के संपर्क में हैं। भिण्ड और मुरैना जिलों के पुलिस अधीक्षकों को उत्तर प्रदेश के साथ लगने वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि सीमावर्ती इलाकों में पुलिस हमेशा ही आपराधिक गतविधियों और अपराधियों की आवाजाही के मामले में चैकस रहती है।

भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की सीमा उत्तरप्रदेश के आगरा, इटावा व जालौन जिले से मिलती है। इन जिलों से भिण्ड की ओर आने वालों पर पूरी तरह से निगरानी के साथ चैकिंग की जा रही है। अगर कोई अपराधी भिण्ड जिले में प्रवेश करेगा तो वह पकडा जाएगा। रात्रि में उत्तरप्रदेश की सीमा पर चैकिंग की जा रही है।

कानपुर एनकाउंटर में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों का मुख्य हत्यारोपी विकास दुबे के ऊपर इनाम की राशि ढाई लाख की गई। डीजीपी एचसी अवस्थी ने इसकी घोषणा की है। आईजी रेंज कानपुर ने इनाम की रकम ढाई लाख किए जाने की संस्तुति करते हुए फाइल डीजीपी ऑफिस भेजी थी। इससे पहले 50 हजार और उसके बाद 1 लाख इनाम की राशि की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *