ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड में स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल के शिक्षक ने अपनी हबस मिटाने के लिए कक्षा 8वीं की छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। पीडित छात्रा ने रोते हुए स्कूल की प्राचार्य से शिकायत की। इसी दौरान पीडि़त छात्रा की बड़ी बहन ने घर पर फोन कर दिया। छात्रा के पिता गुस्से में कुल्हाड़ी लेकर स्कूल आ गए। पिता का गुस्सा देख आरोपी शिक्षक ने छिपकर जान बचाई। छात्रा का पिता इतना अधिक गुस्से में था कि अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो स्कूल में ही आरोपी शिक्षक के टुकडे कर दिए जाते। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर उसे तत्काल शहर कोतवाली भेज दिया।
भिण्ड शहर के वनखंडेश्वर मंदिर के पास स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में कल शिक्षिका आरती राजावत 8वीं की छात्राओं को क्लास में छात्राओं को पढ़ा रही थीं। इसी दौरान शिक्षक रामेंद्र कुशवाह 45 वर्ष भी क्लास में पहुंचे। शिक्षक ने छात्रा से गणित का सवाल पूछा और जवाब मांगा। छात्रा जवाब नहीं दे पाई तो शिक्षक ने छात्रा से आपत्तिजनक शब्दों में कुछ बोल दिया। और उसे पकडकर अपने साथ एक कमरे में ले गए फिर उसके साथ अश्लील हरकते करने लगे। इससे छात्रा रोने लगी और शिक्षक के चंगुल से छूट कर प्राचार्य पीपी ओझा से शिकायत करने पहुंची। इसी बीच पीडि़त छात्रा की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली बड़ी बहन ने घर फोन कर पूरा घटनाक्रम बता दिया। सूचना मिलते ही छात्रा के पिता हाथ में कुल्हाड़ी लिए स्कूल आ गए। पिता को गुस्से में देखकर शिक्षक रामेंद्र ने स्कूल के ही एक कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस ने स्कूल से आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया तथा पीडित छात्रा व उसके पिता को आश्वासन दिया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक रामेंन्द्र सिंह के खिलाफ छेडछाड का अपराध दर्ज कर लिया है।
भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कीरतपुरा निवासी कक्षा 8वीं की पीडित छात्रा का आरोप था कि शिक्षक उसके साथ आए दिन छेडछाड करते थे। उनका पीरियड भी नहीं होता था तब भी वह क्लास में आकर छात्राओं को अपने पास बुलाकर अश्लील हरकतें करते थे। जब वह कभी बाथरुम जाती जो उसके पीछे आ जाते थे। कुछ दिन पहले उसने कुछ ज्यादा ही हरकत कर दी तो वह डर से 3 दिन से स्कूल भी नहीं आ रही थी। जब वह स्कूल आई तो कल शिक्षक रामेन्द्र सिंह ने उसे अपने पास बुलाकर एक कमरे में ले गए और उसके साथ बडी हरकतें करने लगे। वह शिक्षक से कैसे भी छूट कर आई और क्लास में जोर-जोर से रोने लगी। मुझे रोते देख उसकी बडी बहिन जो उसी स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा है घर पर फोन कर दिया। घर से पिता स्कूल पहुंच गए तब उसे शांति मिली। पीडित छात्रा ने बताया कि शिक्षक उसके साथ ही नहीं बल्कि क्लास की अन्य लडकियों से भी अश्लील हरकतें करते है। काफी लडकियां घर पर इसलिए नहीं बताती एक तो उनकी बदनामी होगी साथ ही घर वाले उनकी पढाई ही छुडवा देंगे। आरोपी शिक्षक छात्राओं को धमकी भी देते है कि उनका सपोट करें नहीं उनको परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा। अब स्कूल की सभी छात्राओं ने कह दिया है कि अगर आरोपी शिक्षक को स्कूल से नहीं हटाया गया तो वह स्कूल आना ही बंद कर देंगी।
स्कूल की प्राचार्य पीपी ओझा ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने इसी वर्ष मार्च माह में भी जिला शिक्षा अधिकारी एसएन तिवारी से शिकायत की थी। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ शिकायत की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई थी, लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में दबी है। 6 माह में जिला शिक्षा अधिकारी जांच नहीं करा पाए अगर उक्त शिक्षक के खिलाफ तभी कार्यवाही हो गई होती तो शायद यह घटना नहीं होती।
जिला शिक्षा अधिकारी एसएन तिवारी ने आज यहां बताया कि शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल की छात्राओं ने सहायक शिक्षक रामेन्द्र सिंह की उनके साथ अश्लील हरकत करने की शिकायत मार्च में की थी। रामेन्द्र सिंह की जांच के लिए एक 3 सदस्यीय कमेठी बनाकर जांच सौंपी गई थी। उक्त जांच रिपोर्ट अभी जक उनके पास नहीं आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
एडीशनल एसपी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि पीडित छात्रा की रिपोर्ट पर स्कूल के शिक्षक रामेन्द्र सिंह के खिलाफ छेडछाड का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक को आज भिण्ड न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *