भिण्ड। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं यहां बहनों का स्वागत और अभिनंदन करने आया हूं। मुझे अपनी बहनों से बात करने में कोई भी समारोह नहीं रोक सकता है।
भाई बहनों का प्यार है सब बहने मुझे जान से ज्यादा प्यारी है उनके लिए मेरा सब कुछ न्यौछावर है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा की हम बहनों के लिए हर माह एक हजार की राशि उनके खाते में देने की को शुरुवात की है उसे अब 3 हजार तक बढ़ाया जाएगा। बहनों के हाथ मजबूत करने से परिवार, समाज में उनका सम्मान बढ़ेगा, उनके आर्थिक स्वालंबन से समाज मजबूत होगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को भिण्ड लहार में लाड़ली बहना के विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने उपस्थित लाखों लोगों के जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की आज लहार की सड़को पर ऐसा प्यार मिला है इसका मैं कर्जदार हो गया हूं, मुझे राखी बांधकर जो रिश्ता निभाया है उसको में जिन्दीभर निभाऊंगा। आपकी जिंदगी में कांटे नही आने दूंगा।
आप ने दीप जलाकर मेरा स्वागत किया है आपके जीवन में अंधेरा नही रहने दूंगा। आपकी तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए आप सब यहां आशीर्वाद देने आकर आपने मुझे ऋणी बना दिया है।
श्री चौहान ने कहा की लड़के और लड़की में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए दोनो को आगे बढ़ाओ और देश प्रदेश में अपना नाम रोशन करो।

मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में अब बेटी पैदा होने के साथ ही लखपति हो रही है। बेटियो की पढ़ाई की कोई चिंता नहीं है लाडली बहनों को भी हमने मजबूत किया है।
स्थानीय चुनाव में 50 प्रतिशत सीट रिजर्व की, पुलिस की भर्ती में भी 30 प्रतिशत आरक्षण किया। महिला की स्वास्थ सुरक्षा और बच्चा होने पर लड्डू के लिए भी व्यवस्था की है।
पिछली सरकार ने सभी योजना पर रोककर महिलाओं को पीछे कर दिया था। हमने फिर से सब योजना चालू की और अब बहनों के लिए लाडली बहना योजना शुरू की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा की राखी के महीने में सब भाई अपनी बहनों को पैसा देते है। अब शिवराज भी आपकी जिंदगी में भाई बनकर आया है तो हर महीने हम 1 हजार रुपया दे रहे है। सवा करोड़ बहनों को जिंदगी बदलने का अभियान इस भैया ने शुरू किया है इसमें आपका साथ चाहिए ।
आप साथ दो मैं आपकी जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री बना हु , नारी शक्ति का सम्मान हमारे समाज में सबसे पहले है उस सम्मान को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए मैं इस राशि को 3 हजार तक बढ़ाऊंगा।
आगे चलकर आपको स्व सहायता समूह से जोड़कर 10 हजार तक की राशि के लिए ऐसी व्यवस्था करूंगा की आपका समाज में सम्मान बढे।
मैं रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 27 तारीख को दोपहर 2 बजे आप से चर्चा करूंगा और पूरी दुनिया देखेगी की मध्यप्रदेश में बहना और भईया की रक्षा भी करता है और राखी का पर्व भी शानदार तरीके से बना रहे है।
श्री चौहान ने कहा की प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार करने वालो के विरुद्ध मामा का बुलडोजर चलता रहेगा। उनको किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की 17 अगस्त को 5 और 8 वी पास करके पढ़ने के लिए जो बच्चे दुसरे गांव में जा रहे उनके खाते में 4 हजार 500 रुपए दिए जाएंगे और जो बच्चे 12 भी अच्छे अंकों से पास होंगे उनको स्कूटी दिलाई जाएगी।
सभी समाज के गरीब परिवारों के बच्चो की उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए पैसे की व्यवस्था मध्यप्रदेश की सरकार और शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
श्री चौहान ने कहा की 1 लाख भर्ती के साथ आने वाले समय में 50 हजार अतिरिक्त भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर रहे। प्रदेश अब में 1 लाख 50 हजार की भर्ती को जा रही है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में स्टायपेंड को व्यवस्था करके युवाओं और छात्रों के लिए ट्रेनिंग के समय से ही 8 से 10 हजार रुपए की राशि दो जाएंगी।
श्री चौहान ने कहा की गांव और मोहल्ले में लाडली बहना सेना को अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाना है और महिला के हित की सभी योजना का लाभ दिलाने का काम आपको करना है और गलत करने वालो के विरुद्ध आप हमे और कलेक्टर को बताए उनको हम ठीक कर देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा की मेरी बहनों नया जमाना आपका है आप आगे बढ़ो साथ दो और समय को बदलने के लिए बढ़े चलो। यह जमाना बहनों का है इसके लिए मुझे आपका साथ चाहिए , आप साथ दो यह भाई आपकी जिंदगी में खुशियों की बहार लाऊंगा।
कार्यकम का शुभारंभ कन्या पूजन, और लाडली बहनों के सम्मान स्वागत से शुरू हुआ इसके बाद मुख्यमंत्री ने उपस्थित लाडली बहनों का पुष्प वर्षा का स्वागत अभिनंदन किया

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा जिसने इस प्रदेश की सूरत सीरत, और अतीत को बदला है वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है उनके किए गए काम आज जनता में आत्म विश्वास भर रहे है।
आज ऐतिहासिक दिन है लाखों की संख्या आकर आपने बताया है कि शिवराज सरकार सबके लिए काम कर रही है और जनता संतुष्ट है । आज आपकी उपस्थिति ने प्रदेश सरकार के काम पर मोहर लगा दी।
मंत्री सिंधिया ने कहा की चंबल की जनता आत्म सम्मान और आत्म समर्पण के साथ जीती है दिल से प्यार करती है और सर आंखों पर बिठाती है। सिंधिया परिवार जनता के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार है। राजमाता का जो खून मुझ में है उसके लिए हम वादा करते है जनता के लिए हम सब कुछ करेंगे। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार जनता के विकास और तरक्की के लिए प्रदेश सरकार 24 घंटे काम कर रही है।
लाडली लक्ष्मी योजना से मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने अपना वादा निभाया और बहनों को भी हर महीने की 10 तारीख को सौगात दे रहे है। भाई हो तो शिवराज जैसा और मामा हो तो शिवराज है। इसके लिए हम सब चंबल की जनता आज वादा करते है की अपना भरोसा शिवराज सरकार के साथ ही रखेंगे ।
प्रदेश में शिवराज सरकार ने किसान सम्मान निधि 12 हजार रुपए करके किसानों को मजबूत किया है। आज संयुक्त परिवारों को 50 से 60 हजार रुपए की राशि खाते में आ रही है। किसानों के 12 हजार , परिवार में सास। और तीन बहुओं के लाडली बहना होने पर 48 हजार तक राशि मिल रही है। ऐसे किसान परिवारों को साल में60 हजार रुपए की राशि मिल रही है। जो परिवार को आर्थिक स्वालंबन दे रही है।
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा की भिंड में मेडिकल कालेज ,रोड पुल, रोजगार, मालनपुर में सैनिक स्कूल जैसी सौगात दी है।
मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने स्वागत भाषण में कहा की मप्र के सपूत ने चंबल को डाकू विहीन किया, लाडली लक्ष्मी योजना से बेटी बचाओ अभियान को अमली जामा पहनाया।
चंबल के पुल के निर्माण के लिए स्वीकृति, रोड , डेवलपमेंट के जो काम हुए है उनकी तुलना किसी भी राज्य से नही की जा सकती है जिन्होंने आज मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बना दिया है।
लहार के भटान ताल में आयोजित भव्य समारोह में सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, नगरीय प्रशासन आवास मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, सांसद श्रीमती संध्या राय, संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम अध्यक्ष श्री रणवीर जाटव भिण्ड विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री देवेन्द्र नरवरिया, पूर्व विधायक श्री रसाल सिंह, पूर्व विधायक श्री मुकेश चौधरी, रोमेश महंत, श्री अमरीश शर्मा और अन्य जन प्रतिनिधिगण, हजारों की संख्या में लाड़ली बहनें, युवा, बच्चे, भांजी भांजे और आम जनता उपस्थित रही।