सागर । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है। राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी शनिवार को सागर दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी यहां दो विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे। नरयावली विधानसभा सीट में रविदास मंदिर के निर्माण की शिलान्यास रखेंगे तो वहीं, रेहली विधानसभा सीट में जनसभा को संबोधित करेंगे। रेहली विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। बीजेपी के गोपाल भार्गव यहां से लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए हैं। करीब 38 साल बाद देश का प्रधानमंत्री रेहली विधानसभा सीट पहुंच रहा है। इससे पहले 1985 में राजीव गांधी आए थे।

मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री मेरी विधानसभा सीट में आ रहे हैं। गोपाल भार्गव के अनुसार, 1985 के विधानसभा चुनाव में गोपाल भार्गव के खिलाफ जनसभा करने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी यहां आए थे। इसके बाद गोपाल भार्गव अपना चुनाव नहीं हारे थे। इस विधानसभा सीट को जीतने के लिए कांग्रेस लंबे समय से कोशिश कर रही है।

नेहरू स्टेडियम में हुई थी राजीव गांधी की सभा
गोपाल भार्गव रेहली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं। गोपाल भार्गव को खिलाफ राजीव गांधी 1985 में रेहली के नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने आए थे। राजीव गांधी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी भी सागर जिले में जनसभा कर चुके हैं। लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी रेहली विधानसभा सीट नहीं गए थे। पीएम मोदी रेहली विधानसभा सीट के ढाना में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं भार्गव
गोपाल भार्गव ने हाल ही में फिर से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। सागर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मेरे गुरुजी का आदेश है कि अभी तीन बार और चुनाव लड़ना है। गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।