छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रही कांग्रेस ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। कुछ दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से राम कथा कराई। इसके बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा 5 सिंतबंर से 9 सितंबर तक शिवपुराण कथा का आयोजन होगा। वहीं, सीएम शिवराज भी कमलनाथ के सॉफ्ट हिंदुत्व को उन्हीं के गढ़ में जवाब देंगे। शिवराज 24 अगस्त को छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। यहां जामसांवरी हनुमान मंदिर में हनुमान लोक की आधारशिला रखेंगे।
जाम सांवली हनुमान मंदिर परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से महाकाल लोक की तर्ज पर हनुमान लोक बनाया जाएगा। बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पिछले दिनों बीजेपी के हिंदुत्व मुद्दे को हैक करते हुए बड़े कथाकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री से राम कथा छिंदवाड़ा में आयोजित कराई थी जिसके जवाब में अब बीजेपी भी यहां हनुमान लोक के बहाने कांग्रेस को जवाब देने के मूड में है।
जाम सांवली मंर परिसर में बनेगा हनुमान लोक
जाम सांवली मंदिर परिसर में बनने वाले हनुमान लोक की पहले ही घोषणा हो चुकी थी, ऐसे में अब शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को छिंदवाड़ा में इसकी आधारशिला रखने जा रहे है, ऐसे में उनके आगमन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के बाद कांग्रेसी खेमा काफी उत्साह में है। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता अब मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं हालांकि कम इस दौर में क्या घोषणा करेंगे यह तो कहा नहीं जा सकता लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित जरूर है।
कमलनाथ के गढ़ में रोड शो भी करेंगे शिवराज
24 अगस्त को सौसर के जाम सांवली मंदिर में हनुमान लोक की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री सीधे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। यहां जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान रोड शो करते हुए वह पुलिस लाइन पहुंचेंगे। पुलिस लाइन में जनसभा को संबोधित करते हुए छिंदवाड़ा से जुड़ी कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं। शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में लगभग 4 घंटे का लंबा समय गुजारेंगे। जिसको लेकर बीजेपी पदाधिकारी की एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई है, बताया जा रहा है कि चुनावी साल में छिंदवाड़ा को सीएम बड़ी सौगात दे सकते हैं ऐसे में इसको लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
कमलनाथ को घेरने का प्रयास, उनके ही गृह क्षेत्र में दे रहे बड़ी सौगात
बता दें कि कमलनाथ ने अपने गृह क्षेत्र सौसर विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया हनुमान मंदिर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बड़ी कथा आयोजित कराई थी। इस कथा में लाखों श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे थे श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर कांग्रेस गदगद हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के जाम सांवली मंदिर में हनुमान लोक की आधारशिला रखने पहुंच रहे हैं समझा जा सकता है कि वह उनके गृह क्षेत्र में बड़ी सौगात देकर कमलनाथ और कांग्रेस को सॉफ्ट हिंदुत्व मुद्दे पर जवाब देंगे।