ग्वालियर। भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर चलने बाली पैसेंजर रेल में आज सुवह सोनी स्टेशन पर सेना की भर्ती देखकर वापस आ रहे युवकों ने रेलवे स्टाफ की मारपीट कर कोचों में भारी तोड-फोड कर दी।
भिण्ड रेलवे के स्टेशन मास्टर जीएन तिवारी ने बताया कि ग्वालियर से सुवह 6.15 पर भिण्ड के लिये आ रही 59823 डाउन पैसेंजर गाडी में भिण्ड से छतरपुर गये लडके आज सुवह वापस भिण्ड आ रहे थे तो उन उपद्रवी लडकों ने पूरे रास्ते चैनपुलिंग की। 42 जगह इन लडकों ने चैनपुलिंग करके रेल को रुकवाया। सोनी स्टेशन पर तो युवक इतने उग्र हो गये कि रेल के कोचों में तोडफोड कर दी। उपद्रवी तत्वों ने असिस्टेंट पायलट सीपी सिंह की मारपीट तक कर दी, जिससे उनके चोटें तक आई है। ग्वालियर से 6.15 पर चलने बाली पैसेंजर रेल भिण्ड 8.40 पर पहुचना थी लेकिन वह 10.40 पर पहुची। रेलवे का स्टाफ इतना भयभीत था कि भारी पुलिसबल की मौजूदगी में रेल को ग्वालियर रबाना किया गया।
उपद्रवी तत्वों के पथराव से घायल हुए रेल के असिस्टेंट पायलट सीपी सिंह का कहना था कि ग्वालियर से रेल निर्धारित समय पर चली थी लेकिन बिरलानगर स्टेशन निकलते ही उपद्रवी युवकों ने रेल में चैनपुलिंग शुरु कर दी थी। फिर रेल में यात्रियों के साथ भी मारपीट की। रेल के कोचों में पंखा, सीट, ट्यूबलाइट भी तोड दी। रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जीआरपी थाना ग्वालियर के नगर निरीक्षक आरएफ विमल ने बताया कि पुलिस टीम ने ने स्थिति का जायजा लिया है। मामले की जॉच की जा रही है। जॉच के बाद उपद्रवी युवकों के खिलाफ मामला कायम किया जायेगा। उपद्रवी तत्वों की संख्या तीन हजार के करीवन बताई गई है।