भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बगावत से जूझ रही हैं। हालांकि जो मान गए उनका सम्मान भी कर रही हैं। ग्वालियर- चंबल संभाग में बगावत का एक और नजारा देखने को मिला। यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक पूर्व भाजपा विधायक मदन कुशवाह 4 दिन तक भाजपा प्रत्याशी भगतसिंह कुशवाह के साथ मिलकर कांग्रेस को कोसते रहे। कल अचानक ग्वालियर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की मौजूदगी में वे कांग्रेस में शामिल हो गए। कुशवाह उन विधायकों में शामिल थे, जो 2018 में सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। बाद में उपचुनाव में उन्हें भी टिकट मिला और वह जीतकर विधायक बने।