केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज धार जिले में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान बदनावर की जनसभा में उन्होंने ऐलान किया कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता तीन बार दिवाली मनाएगी। उन्होंने कहा कि पहली दिवाली तो दिवाली पर ही मनाई जाएगी जबकि दूसरी दिवाली तीन दिसंबर को राज्य में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाकर दिवाली मनाई जाएगी। वहीं उन्होंने तीसरी दिवाली का जिक्र करते हुए कहा-तीसरी दिवाली 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मनाई जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा, “आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं…मैं आशा करता हूं कि दिवाली के बाद देशभर में परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बीज बोने वाली कांग्रेस पार्टी का सफाया हो जाएगा।” वहीं धार के ही मनावर में एक रैली में अमित शाह ने जनता से कहा कि वे मध्य प्रदेश के विकास और भविष्य के लिए वोट करें। उन्होंने दावा किया कि पिछले अठारह वर्षों में, भाजपा ने हर गांव तक सड़क और बिजली पहुंचाई है।