भोपाल: मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज दूसरे दिन भी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए हैं. कई शहरों में कोहरे की चादर ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. ठंड के बीच हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग लगातार इस बदलाव पर नजर रख रहा है. मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि INSAT-3DR से शुक्रवार को देखा गया है कि मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में कोहरा छाया हुआ है. जिन शहरों में माध्यम से घना कोहरा छाया है, उनमें श्योपुर कलां, ग्वालियर, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, रीवा शामिल हैं.
इसके अलावा शिवपुरी, उज्जैन, इंदौर, देवास, शाजापुर, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, नर्मदा पुरम, रायसेन, गुना, नरसिंहपुर, सिवनी मालवा, जबलपुर में भी घने कोहरे ने पैर प्रसार रखे हैं. मध्य प्रदेश के छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सतना, उमरिया और शहडोल जिले में उथले से मध्य कोहरा दर्ज किया गया है. इसके अलावा और कभी-कई जिलों में हल्का कोहरा होने की खबर है.
अगर दृश्यता की बात की जाए तो रीवा में न्यूनतम 50 मी जबकि भोपाल और ग्वालियर हवाई अड्डे में 100 मी दृश्यता है. इसके अलावा रतलाम, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, टीकमगढ़ में 200 मीटर तथा जबलपुर हवाई अड्डे में 400 मीटर की दृश्यता आंकी की गई है. इसी प्रकार दतिया, नर्मदा पुरम, उज्जैन, इंदौर, दमोह, सतना और उमरिया में 500 मीटर की दृश्यता बताई गई है.