बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान को हाल ही में एक साथ स्पॉट किया गया है। दरअसल, दोनों एक फैशन इवेंट में मिले। ये एक ब्रांड की एग्जीबिशन थी जो मुंबई में थी। ऋतिक और सुजैन इस दौरान जब साथ दिखे तो लोग इनकी जोड़ी को एक बार फिर से प्यार भरी नजरों से देखने लगे। सोशल मीडिया पर दोनों की इस दौरान की कुछ वीडियोज और तस्वीरें सामने आई है जो लोगों का दिल जीत रही है।
सामने आए एक वीडियो में ऋतिक को आते ही अपनी एक्स वाइफ को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। वह सुजैन को देख खुश हो जाते हैं। फिर सुजैन उनकी एक दूसरे शख्स से मुलाकात कराती हैं। वहीं एक वीडियो में दोनों ही कुछ ज्वैलरीज को बड़े ही ध्यान से देखते हुए और आपस में डिस्कस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सुजैन ऑल-डेनिम आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को गोल्डन स्लिंग बैग और खुले बाल से पूरा किया है। वहीं ऋतिक रोशन इस दौरान डेनिम जींस, ब्लू टीशर्ट और ब्लैक जैकेट के साथ गॉगल्स और कैप में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सुजैन को अपने एक्स पति के लिए कैमरामैन बनते हुए भी देखा जा सकता है।
इस वीडियो में देखिए किस तरह सुजैन खान, ऋतिक रोशन की फोटोज क्लिक करती हुई दिख रही हैं। इस दौरान एक्टर अपनी एक्स वाइफ को एक से बढ़कर एक पोज देते दिखाई दे रहे हैं। सुजैन और ऋतिक की ये वीडियोज इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दे कि, ऋतिक और सुजैन अब भले ही पति-पत्नी नहीं हैं, लेकिन वह अब भी एक-दूसरे की केयर करते हैं । दोनों तलाक के बाद एक- दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते है। अब तो दोनों ने एक- दूसरे के डेट को भी हरी झंडी दे दी है। तभी तो ये चारों अक्सर साथ में पार्टीज करते हुए देखे जाते है।