अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की साज सजावट और तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। वहीं बीतें दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे थे। इसके साथ ही अब 22 जनवरी को अयोध्या की सजावट को लेकर सीएम योगी ने प्रदेश के तमाम लोगों से अपने घरों, दुकानों और सरकारी-निजी संस्थानों में दीये जलाने की अपील की है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद शाम को सारे घरों, दुकानों, धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों पर करीबन 10 लाख दिए जलाए जाएंगे। जिससे पूरा अयोध्या दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगा।

अयोध्या में जलाए जाने वाले दीपो को स्थानीय स्तर पर खासतौर से सरयू की मिट्टी का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है। दीये मुहैया कराने के लिए स्थानीय कुम्हारों को कहा गया है। मुख्य समारोह के बाद, इसमें पर्याप्त सार्वजनिक भागीदारी होगी, जिसमें सरकार के साथ-साथ जन समुदाय भी बड़े पैमाने पर समारोह में शामिल होगा। साथ ही योगी सरकार ने पूरे प्रदेश से इस ऐतिहासिक अवसर को उत्सव के रूप में मनाने की अपील की है।

त्रेतायुग में जब भगवान राम वनवास से अयोध्या वापस लौटे थे तब दीप जलाकर अयोध्या में दिवाली मनाई गई थी। अब प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद फिर एक बार अयोध्या में राम ज्योति जलाकर दिवाली मनाई जाएगी। पिछले सात वर्षों से योगी सरकार द्वारा अयोध्या में ‘दीपोत्सव’ का आयोजन कर रही योगी सरकार 22 जनवरी को एक बार फिर अयोध्या को दीयों से सजाकर अपनी दिव्य भव्यता से दुनिया का ध्यान आकर्षित करने की तैयारी में है।