कभी आपने सोचा है कि कोई अपनी मौत की झूठी खबर अपने आप ही कैसे फैल सकता है। किसी के अचानक मरने की खबर सामने आती है फिर 24 घंटे बाद वह इंसान खुद आकर अपनी मौत की खबर को झूठा बता देता है। ऐसा ही कुछ बी टाउन की चर्चित अभिनेत्री पूनम पांडे के साथ हुआ है पूनम पांडे ने खुद अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई और 24 घंटे बाद सामने आकर कहा कि मैं जिंदा हूं और बिल्कुल ठीक हूं। कल पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया था जिसमें लिखा गया था कि एक्ट्रेस की मौत हो गई है और पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई है। पूनम पांडे की मौत की खबर सुनते ही उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया और कुछ लोग इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे थे तो कुछ लोग सदमे में थे। हालांकि पूनम पांडे की मौत की खबरों पर सस्पेंस बना हुआ था। ना पूनम पांडे की फैमिली की तरफ से कोई बयान आया था और ना ही उनके अंतिम संस्कार के बारे में कुछ पता चल पा रहा था। अब आज पूनम पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि आखिर उन्होंने अपनी ही मौत का स्वांग क्यों रचा।
पूनम पांडे ने क्यों फैलाई अपनी मौत की झूठी खबर
पूनम पांडे ने आज सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि मैं जिंदा हूं मुझे कुछ नहीं हुआ है। साथी उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने यह सब क्यों किया आखिर इसके पीछे का कारण क्या था। पूनम पांडे ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए यह सब किया था। उन्होंने वीडियो में कैंसर पीड़ितों की बात की अगर समय पर सर्वाइकल कैंसर का पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है। पूनम पांडे ने कहा कि, ‘मैं जिंदा हूं। मुझे कुछ नहीं हुआ है। ना ही मुझे सर्वाइकल कैंसर हुआ है। लेकिन दुखद बात यह है कि इसने हजारों महिलाओं की जान ले ली है। जो इस बीमारी से निपटने के बारे में कुछ जानती ही नहीं थी इसीलिए सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम बहुत जरूरी है। एचपीवी वैक्सीन और टेस्ट करवरकर इससे बचा जा सकता है।’
लोगों को रास नहीं आया पूनम पांडे का ये तरीका
पूनम पांडे कि इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड स्टार भी भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “कल से हम डिप्रेशन में है इतनी नेगेटिविटी फैलाई है।” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “वैक्सीन को प्रमोट करने का यह तरीका बहुत ही घटिया था।” वही राखी सावंत से लेकर अली गोनी, आरती सिंह भी पूनम पांडे की आलोचना कर रही हैं।