नई दिल्‍ली । अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या 2’ (Podcast ‘What the Hell Navya 2’)को लेकर काफी सुर्खियों (a lot of headlines)में बनी हुई हैं। नव्या का पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या 2’ में दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। इस पॉडकास्ट को लोग पसंद करने के साथ ही खूब प्यार दे रहे हैं। इस बार नव्या के शो पर उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा नजर आने वाली हैं। शो के दौरान नव्या ने अपनी मां और नानी पर जमकर सवालों के बम फोड़े, जिसका उन दोनों ने खुलकर जवाब दिया। आज ‘व्हाट द हेल नव्या 2’ का फुल एपिसोड आने वाला है। ऐसे में अब इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें श्वेता अपनी बेटी को डेटिंग टिप्स देती नजर आईं। उनकी बातें सुनकर जया ने जो जवाब दिया उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

मां श्वेता ने दी बेटी नव्या को डेटिंग टिप्स

नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या 2’ का नया प्रोमो इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस अपकमिंग पॉडकास्ट के लेटेस्ट प्रोमो में आपको बच्चन फैमिली के तीन जनरेशन के अलग-अलग विचार देखने को मिलेंगी। इस प्रोमो को नव्या ने वैलेंटाइन्स वीक में रिलीज किया है। इस बार श्वेता बच्चन और जया बच्चन मॉर्डन डेटिंग पर अनपी राय रखने वाली हैं। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि श्वेता कहती हैं कि अगर उन्हें किसी को डेट करने का मौका मिले तो वो अपनी बेटी यानी नव्या जैसे बंदे को डेट करतीं।

मां के जवाब से शॉक्ड हुईं नव्या

अपने बारे में मां से ये बात सुनकर नव्या काफी हैरान होती हैं। वो पूछती हैं कि ऐसा क्यों? इस पर श्वेता ने जवाब देते हुए कहा, ‘वैलेंटाइन्स डे के मौके पर प्यार तो साथ होना ही चाहिए।’ मां की बात शायद फिर भी नव्या के गले उतरी नहीं।

मॉर्डन डेटिंग को जया ने कहा- छिछोरापन

इसके बाद नव्या ने जब अपनी नानी से मॉर्डन डेटिंग को लेकर सवाल पूछा कि वो इसके बारे में क्या सोचती हैं? इस पर जया ने छूटते ही कहा ‘छिछोरापन’, मैं इसके बारे में सोचती ही नहीं, वो मेरा दायरा ही नहीं है। इसके बाद श्वेता अपनी मां से कहती हैं कि मम्मा आज हर चीज की परिभाषा बदल चुकी है और आज प्यार में एम्पैथी होनी चाहिए। ये सुनते ही जया हंसने लगती हैं। बता दें कि नव्या इस पॉडकास्ट का पूरा एपिसोड आज यानी 8 फरवरी को रिलीज होने वाला है।