दतिया। दतिया के थाना क्षेत्र भगुवापुरा के रुबाहा में प्रेमी युगल की हत्या का मामला सामने आया है। प्रेमी युगल रोहित विश्वकर्मा और नेहा यादव नामक युवती का रक्त रंजित शव खेत में पड़ा मिला है। दोनों की हत्या को लेकर ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक युवती नेहा पुत्री अरविंद यादव निवासी रुबाहा का संपर्क युवक रोहित उर्फ भूरे पुत्र सुरेंद्र निवासी सहदोरा थाना बडोनी से हो गया था। गत 25 जनवरी को दोनों प्रेमी युगल भाग निकले थे‌। इस संबंध में युवती के पिता ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। युवक रोहित और नेहा यादव को कल रात युवती के पिता अपने खेत पर लेकर पहुंचे । जहां उन्होंने रोहित को गोली मार दी जबकि नेहा का गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद युवती के पिता ने पुलिस को भी इस संबंध में सूचना दी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल का शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।