नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ और करीब एक दर्जन विधायक व पूर्व विधायकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। इन अटकलों के बीच कमलनाथ बेटे नकुल के साथ शनिवार दोपहर राजधानी पहुंचे गए हैं।

इस सबके बीच बीजेपी में शामिल होने को लेकर कमलनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इन अटकलों का खंडन भी नहीं किया और खुलकर जवाब भी नहीं दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर कुछ ऐसा होगा तो आप लोगों को सबसे पहले सूचित करूंगा। यहां देखें सवाल पर क्या बोले कमलनाथ

सिसायी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो कमलनाथ कांग्रेस द्वारा राज्यसभा सीट नहीं दिए जाने से नाराज हैं। बताया जा रहा है कि पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार को लेकर राहुल गांधी कमलनाथ से नाराज हैं और इसी के चलते उन्हें पार्टी ने राज्यसभा नहीं भेजा। अब इसे नाराज होकर कमलनाथ पार्टी छोड़ सकते हैं।

बता दें कि विधानसभा चुनावों में हार के बाद नाथ को पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख पर से हटा दिया गया था। इस चुनाव में बीजेपी ने 230 सीटों में से 163 सिटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी। वहीं कांग्रेस सिर्फ 66 सीटें जीतने में कामयाब रही। इस चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। पार्टी इस चुनाव में जीत के बड़े-बड़े दावे कर रही थी।

कमलनाथ को लेकर चल रही इन अटकलों पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरी कल रात कमलनाथ से बात हुई है। वो छिंड़वाड़ा में हैं। जिस आदमी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, उस आदमी से हम कैसे उम्मीद करें कि वो इंदिरा जी के परिवार को छोड़कर जाएगा। हमें तो ये उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए।