श्योपुर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाने के बहेरे के सहराना में एक बेटे ने अपनी मां को सिर्फ इसलिए कुल्हाड़ी मार दी, क्योंकि उसने उसको रुपए देने से इंकार कर दिया था। घायल महिला ने दौराने इलाज ग्वालियर में दम तोड़ दिया है। रघुनाथपुर थाना पुलिस ने ग्वालियर से मर्ग डायरी आने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपी 20 फरवरी को मां को कुल्हाड़ी मारने के बाद से ही फरार हो गया था।

रघुनाथपुर थाना प्रभारी रवि सिंह ने बताया है कि बहेरे सहराना निवासी बलराम आदिवासी के पैसे उसकी मां पर रहते थे, जिनको वह शराब पीने के लिए बार बार मांगता था। गत 20 फरवरी को बलराम ने अपनी मां कलूरी बाई से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, मगर कलूरी बाई ने उसे पैसे नहीं दिए। जिससे बौखलाए बलराम ने कुल्हाडी उठाकर मां के सिर में मार दी, जिससे कलूरी बाई घायल होकर नीचे जमीन पर गिर गई और आरोपी मौके से भाग गया।

घायल अवस्था में परिवार के लोग महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान आरोपी की मां कलूरी बाई की मौत हो गई। जिसका मर्ग ग्वालियर में दर्ज हुआ, ग्वालियर से मर्ग डायरी आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।