नई दिल्ली। आमिर खान के भांजे अभिनेता इमरान खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर दिया है कि वह लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं और दोनों के बीच लॉकडाउन में नजदीकियां बढ़ीं। कई बार अभिनेता को लेखा वाशिंगटन के साथ स्पॉट किया गया था। इमरान ने बताया कि उन्होंने लेखा को अपनी एक्स वाइफ अवंतिका से तलाक लेने के काफी टाइम बाद डेट करना शुरू किया था। ऐसे में चलिए जानते हैं कौन हैं लेखा वाशिंगटन, जिन्हें इमरान खान कर रहे हैं डेट।
एक्ट्रेस हैं लेखा वाशिंगटन

लेखा वाशिंगटन एक एक्ट्रेस हैं। साल 1999 में उन्होंने साउथ में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और तमिल-तेलुगु की कई फिल्मों में काम किया है। साउथ के अलावा लेखा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें ‘युवा’, ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ और ‘पीटर गया काम से’ समेत कई मूवी शामिल हैं।
लेखा वाशिंगटन साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक प्रोडक्ट डिजाइनर भी हैं। उन्हें पहली बार साल 2002 में एक मूर्तिकार के रूप में और फिर थिएटर आर्टिस्ट के रूप में पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने वीडियो जॉकी में भी अपना करियर बनाया।
कई विवादों से जुड़ा है नाम
लेखा वाशिंगटन ने साल 2018 में डायरेक्टर विकास बहल पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट करके कही थी। वहीं, एक्ट्रेस ने तमिल स्टार सिंबू पर भी आरोप लगाया था।
लेखा को लेकर क्या बोले इमरान
अब हाल ही में इमरान खान ने वोग इंडिया से बातचीत करते हुए यह बताया कि वह और लेखा लॉक डाउन के समय साथ आए थे। दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत शुरू की और फिर उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं।