भोपाल। बैरसिया स्थित ग्राम दामखेड़ा में रहने वाली महिला सरपंच के बेटे की शनिवार रात गला रेतकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। उसकी लाश रविवार की सुबह गांव के ही एक व्यक्ति के गेहूं की फसल के बीच बरामद हुई। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा।
थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार कुलस्ते ने बताया कि विशाल कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह (26) विदिशा रोड स्थित ग्राम दामखेड़ा बैरसिया में रहता था। उसके पिता खेती किसानी करते हैं, जबकि विशाल अपने खेत के अलावा दूसरे लोगों की सब्जी लोड कर विदिशा मंडी में बेचने का काम करता था। शनिवार की रात करीब आठ बजे वह लोडिंग वाहन में सब्जी भरकर अपने साथी बबलू कुशवाह के साथ विदिशा मंडी जाने के लिए निकला था। गांव से बाहर निकलने के बाद हनुमान मंदिर के पास उसने लोडिंग वाहन खड़ा कर दिया और बबलू को बताया कि वह उसे जरूरी काम से घर जाना है। इतना कहने के बाद विशाल वहां से चला गया। इधर लोडिंग वाहन में मौजूद बबलू उसका इंतजार करता रहा। उसने विशाल को फोन लगाया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। उसके बाद बबलू लोडिंग वाहन में ही सो गया।
दूसरे ड्रायवर के लिए पिता को लगाया फोन
लोडिंग वाहन में सो रहे बबलू की तड़के करीब साढ़े तीन बजे नींद खुली तो देखा कि विशाल अभी भी नहीं लौटा था। जब उसका फोन नहीं लगा तो बबलू ने उसके पिता रमेश को फोन लगाया और दूसरे ड्रायवर को भेजने की बात कही। रमेश ने दूसरे ड्रायवर की व्यवस्था करने के बाद विशाल की खोजबीन शुरू की। सुबह करीब सात बजे गांव का एक व्यक्ति पूजा करने के लिए मंदिर जा रहा था। उसने रास्ते में खून पड़ा देखा तो खून की बूंदों का पीछा करते हुए पास ही गोलू साहू के गेहूं के खेत पर पहुंचा, जहां विशाल की लाश पड़ी हुई थी। उसकी तेज धारधार हथियार से गला रेतने के साथ ही सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या की गई थी।
संदेहियों से पूछताछ, जल्द होगा हत्या का खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम कराया और लाश परिजनों को सौंप दी। एफएसएल टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विशाल की हत्या करने के बाद लाश को करीब पच्चीस मीटर दूर गेहूं की फसल के बीच फेंका गया था। टीआई कुलस्ते ने बताया कि इस मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्त ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा।