बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान 58 साल की उम्र में भी एक्टिंग की दुनिया के किंग खान बने हुए हैं। क्योंकि शाहरुख खान ने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म पठान और जवान में अपनी एक्टिंग से पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान एक मैसेज देते हुए नजर आ रहे।

किंग खान का वीडियो वायरल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में एक अवार्ड इवेंट का हिस्सा बने थे जहां पर शाहरुख खान को अवार्ड मिला है। इस दौरान शाहरुख खान का अवार्ड फंक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान एक हाथ में माइक पड़े नजर आ रहे हैं तो वही दूसरे हाथ में वह अवार्ड लिए हुए देखे जा सकते हैं। इस दौरान शाहरुख खान ने कहा “यह मैसेज मेरे बच्चों और पत्नी के लिए है. जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है…एंटरटेनमेंट जिंदा है।”

किंग खान ने किया धमाकेदार कम बैक

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि तीन-चार साल पहले उनके फिल्में नहीं चल रही थी जिससे वह परेशान हो गए थे। फिर उन्होंने कुछ समय के लिए अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया। लेकिन साल 2023 में शाहरुख खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के होश उड़ा दि0ए हैं क्योंकि पठान जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद जवान फिल्म से शाहरुख खान किंग खान बन गए हैं।