एनिमल फिल्म में तृप्ति डिमरी ने कैमियो रोल निभाया था लेकिन कैमियो रोल से ही तृप्ति डिमरी ने सारी लाइमलाइट लूट ली थी। रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म में तृप्ति डिमरी ने अपने रोल से रातों-रात स्टार बन गई है। इसके बाद बॉलीवुड की अदाकारा तृप्ति डिमरी ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है। तृप्ति डिमरी ने अपनी फीस में दो गुना इजाफा किया है।

तृप्ति डिमरी ने बढ़ाई फीस

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने भूल भुलैया 3 फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल निभाते हुए नजर आने वाली हैं। आपको बता दे कि भूल भुलैया 3 फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी ने 80 लाख की मोटी रकम वसूली है लेकिन एनिमल फिल्म में तृप्ति डिमरी ने सिर्फ 40 लाख रुपए की फीस वसूली थी। लेकिन एनिमल फिल्म की सफलता के बाद तृप्ति डिमरी ने अपनी फीस डबल कर दी है और वह अब 40 लाख की जगह 80 लाख लेने लगी है।

एनिमल के बाद बढ़ी फैन फॉलोइंग

बॉलीवुड की फेमस अभिने त्रीतृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर के साथ एनिमल फिल्म में कई इंटीमेट सीन दिए थे। इसके बाद तृप्ति डिमरी को लोग सोशल मीडिया पर एनिमल फिल्मों में इंटीमेट सीन देने के कारण सर्च करने लगे जिस कारण के फॉलोअर में तीन गुना इजाफा हुआ। तृप्ति डिमरी एनिमल फिल्म में भाभी 2 के किरदार से बहुत बड़ी अभिनेत्री बन गई हैं जिसके बाद अब कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी को देखने के लिए उनके फैंस बहुत ही उत्साहित हैं।