भोपाल: लोकसभा चूनाव की आचार संहितालगने से ठीक पहले उज्जैन संभाग आयुक्त का अचानक तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी को जिम्मेदारी सौंप गई है. इसके अलावा कुछ और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने वाली है. इसके ठीक पहले मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने नौ अधिकारियों की एक और तबादला सूची जारी की है. इसके अलावा चार अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में उज्जैन कमिश्नर डॉ संजय गोयल को हटाते हुए उन्हें मध्य प्रदेश शासन के सचिव पद पर पदस्थ किया गया है. वे तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में अपनी सेवाएं देंगे. उनके स्थान पर इंदौर श्रम आयुक्त संजय गुप्ता को उज्जैन कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा रीवा के अपर आयुक्त छोटे सिंह को अपर आयुक्त ग्वालियर संभाग बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह ग्वालियर संभाग अपर आयुक्त सपना निगम को राजस्व मंडल का सचिव बनाया गया है.
इसका तबदला सूची में राजीव रंजन मीणा को उपसचिव मध्य प्रदेश शासन की जिम्मेदारी सौंप गई है. इसी प्रकार ऋषि गर्ग को कुटिर एवं ग्रामीण उद्योग विभाग का उप सचिव बनाया गया है, जबकि स्वप्निल वानखेड़े को अपर कलेक्टर सतना की नई जिम्मेदारी दी गई है. इस संजना सिंह को जिला पंचायत सतना का मुख्य कार्यपालिका अधिकारी बनाया गया है, जबकि झाबुआ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेखा राठौड़ को अपर कलेक्टर खरगोन बनाकर भेजा गया है.
इसका तबदला सूची के साथ चार अधिकारियों का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इंदौर में वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह को श्रम आयुक्त इंदौर की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा धनंजय सिंह भदोरिया का स्थानांतरण आदेश निरस्त किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्रीमन शुक्ला को राज्य योजना आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मनु श्रीवास्तव को निर्देशित किया है कि डॉ संजय गोयल द्वारा नया प्रभार सौंपने पर श्री श्रीवास्तव के पास से अतिरिक्त प्रभार का भार समाप्त हो जाएगा.