इंदौर: साउथ की एक फिल्म जिसमें विलेन हीरोइन से एक तरफा प्यार में हीरो को i वायरस का इंजेक्शन लगाकर अजीब सी बीमारी से ग्रस्त कर देता है. ठीक उसी तरह इंदौर में एक लिस्टेड बदमाश ने एक तरफा प्यार में एक युवती को गंभीर बीमारी से ग्रस्त भिखारी के खून से भरा इंजेक्शन लगा दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 4 में से 2 आरोपी पकड़ लिए है.
2015 में रिलीज हुई साउथ इंडिया की तेलगु फिल्म आई के हीरो (विक्रम) को फिल्म की हीरोइन दिया (एमी जैक्सन) से एक तरफा प्यार में विलेन डॉक्टर वासु (सुरेश गोपी) आई वायरस का इंजेक्शन लगाकर उसे विचित्र सी बीमारी से ग्रस्त कर देता है. ठीक इसी तरह पीड़िता से एक तरफा प्यार में इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश किशोर कोरी ने उस युवती को इंफेक्टेड ब्लड का इंजेक्शन लगाकर उसकी तबियत खराब करने की कोशिश की है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
हर दिन की तरह 12 मार्च की शाम भी पीड़िता अपने ऑफिस का काम खत्म कर घर के लिए अपने दोपहिया वाहन से निकली थी. तभी सराफा क्षेत्र में बाइक से आए दो युवकों में से एक ने उसकी कमर पर एक इंजेक्शन लगाया और भाग गए. अपने साथ घटित हुई अप्रत्याशित घटना की शिकायत पीड़िता ने सराफा पुलिस को की. साथ ही बताया कि किशोर कोरी नामक एक बदमाश लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है.
युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने किशोर कोरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया. उसे और एक अन्य साथी संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 अभी भी फरार है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह युवती से एक तरफा प्यार करता है. आई फिल्म देखकर उसे यह आइडिया आया तो उसने एक बीमार भिखारी के शरीर से संक्रमित खून निकला. फिर बड़ी सिरिंज के माध्यम से युवती को इंजेक्ट कर दिया. इसके साल भर पहले भी किशोर कोरी इसी युवती पर दो महिलाओं के माध्यम से एक इंफेक्टेड ब्लेड से भी हमला करवा चुका है, जिसकी भी शिकायत छत्रीपूरा थाने में दर्ज की गई थी.