ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की फूप थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के लिए उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश भिण्ड आ रहे एक तस्कर को कल पकड लिया। आरोपी से 818 ग्राम मादक पदार्थ जब्त हुआ है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्सी लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस आरोपी से स्मैक तस्कर गिरोह का पर्दाफाश के लिए पूछताछ कर रही है। पकडा गया तस्कर अनिल मौर्य उत्तरप्रदेश के बदांयु जिले का है।

भिण्ड पुलिस अधीक्षक असित यादव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा को जोडने वाले चंबल पुल के बॉर्डर पर चेकिंग लगाई गई है। उन्होंने बताया फूप पर अंतरराष्टीय बॉर्डर नाका बरही बनाया गया है। इस पर लगातार पुलिस टीम द्वारा चेंकिग की जा रही है। उक्त नाका पर कल एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी थाना फूप द्वारा नाके पर सख्त चैंकिग लगाई गई, तभी उक्त संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लिये हुए उत्तरप्रदेश के इटावा की तरफ से पैदल आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम की चेकिंग को देख उक्त व्यक्ति भागने लगा तो वह हड़बडाहट में गिर गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया। हाथ में लिए थैले की तलाशी लेने पर उसके अन्दर चार पैकिट अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के रखे हुए मिलें जिनका कुल बजन 818 ग्राम बरामद किया गया जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 80 लाख रुपये है। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना फूप में एनडीपीएस एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह स्मैक बैचने के लिये जा रहा था आरोपी अंतराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर है जिस पर पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ खरीदने व बैचने के सम्बन्ध में अलग-अलग राज्यों में (मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश) अपराध दर्ज है जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है। उक्त सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमें और भी खुलाशे होने की सम्भावना है।