ग्वालियर। ग्वालियर राजपरिवार की राजमाता माधवीराजे सिंधिया का बुधवार सुबह नई दिल्ली में दुखद निधन होने पर म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने गहन शोक व्यक्त करते हुए, इसे म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री सहित ग्वालियर अंचल के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है।

चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि कैलाशवासी राजमाता श्रद्धेय माधवीराजे जी का व्यवहार अत्यन्त ही विनम्र था और वह कुशल व्यक्तित्व की धनी थीं। वह अपने सरल स्वभाव के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगी। उनका सदैव ही चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं ग्वालियर अंचल के व्यवसाईयों व उद्योगपतियों से आत्मीय लगाव रहा। पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जीवन एवं मृत्यु एक शाश्वत सत्य है’ परन्तु कर्मशील व्यक्तित्व की धनी राजमाता माधवीराजे सिंधिया जी का निधन हम सभी के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है। उनके उल्लेखनीय सहयोग एवं सामाजिक योगदान के लिए हम सभी उनको सदैव याद रखेंगे। इस दुःख की खड़ी पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स का अवकाश भी घोषित किया गया है।