मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बीते काफी वक्त से ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों के ब्रेकअप की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर आ रही हैं। मलाइका और अर्जुन कई बार अपने इन्हीं ब्रेकअप रूमर्स के बीच क्रिप्टेड पोस्ट भी शेयर कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने अलग होने को लेकर खुलकर नहीं बोला है। ऐसे में अब अर्जुन संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच मलाइका स्पेन में एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आईं। इन तस्वीरों में मिस्ट्री मैन के साथ स्पेन में मस्ती करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आते ही बवाल काट दिया है। मलाइका को मिस्ट्री मैन संग देखने के बाद फिर से सोशल मीडिया पर उनके रोमांस की खबरें आना शुरू हो गई हैं।

मलाइका ने खुद शेयर की मिस्ट्री मैन की तस्वीर
मलाइका अरोड़ा इस वक्त स्पेन में अपना वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। ऐसे में अब मलाइका ने स्पेन से अपनी चार फोटोज का एक कोलॉर्ज बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। एक तस्वीर में मिस्ट्री मैन अपने हाथ में जूस का ग्लास लिए नजर आ रहा है। दूसरी में मलाइका नियॉन कलर की बिकिनी पहनकर चिल कर रही हैं तो एक में खाने की प्लेट नजर आ रही है। लेकिन तीसरी तस्वीर में एक शख्स खड़ा हुआ नजर आ रहा है, जिसने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है। इस मिस्ट्री मैन का चेहरा तो साफ नजर नहीं आ रहा। ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई एक बार फिर से मलाइका के प्यार में होने की चर्चा शुरू हो गई है। ये आदमी कौन है, क्या करता है फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अनंत-राधिका की शादी में नहीं दिखीं मलाइका
बीते दिनों जहां, पूरा बॉलीवुड अनंत और राधिका की शादी में पहुंचा था। वहीं, मलाइका अरोड़ा इस शादी में नजर नहीं आई थीं। अर्जुन अनंत-राधिका की वेडिंग में अकेले ही पहुंचे थे, जहां उन्होंने जमकर डांस किया था। अर्जुन को अकेले देखकर सोशल मीडिया पर उनके अलग होने की खबरें और भी तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अब अलग हो गए हैं. लेकिन दोनों ने कभी भी खुलकर इस पर रिएक्ट नहीं किया। लेकिन, दोनों को एक साथ काफी वक्त से देखा भी नहीं गया है, जिसके बाद कहीं ना कहीं उनके ब्रेकअप की खबरों पर मुहर जरूर लगती नजर आ रही है।