मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक राजेंन्द्र भारती के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. चर्चा है कि राज्य में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने से पहले कांग्रेस विधायक अपना पाला बदल सकते हैं. दरअल, राजेंन्द्र भारती वहीं विधायक हैं, जिन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मात दी थी. वहीं इन तमाम अटकलों पर अब खुद राजेंन्द्र भारती ने जवाब दिया है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि सबसे ज्यादा चर्चाएं वहीं कर रहे है जिन्हें ज्वाइनिंग टोली की जिम्मेदारी दी गई थी. पहले तो वे जिम्मेदारी निभा रहे थे अब उनके खिलाफ काम कर रहे हैं. जबकि अगर वे कांग्रेस में आते तो हम उनका वेलकम करते. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी में जाने का हमारा कोई विचार नहीं है. लेकिन ये सच है कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने हमसे संपर्क किया है. आज भी वे हमारे संपर्क में है, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है.
राजेंन्द्र भारती ने कहा कि एक बात यह भी निकलकर सामने आई है कि बीजेपी के सारे बड़े नेता जो लोग पराजित हो चुके हैं उनकी राजनीति पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि नरोतम मिश्रा के विरोधी आपके संपर्क में हैं इसपर उन्होंने कहा कि इनके (नरोतम मिश्रा) के विरोधी ही हैं कोई उनके सपोर्ट में है ही नहीं, वो इनको खत्म करना चाहते हैं ये तय है. वहीं कांग्रेस विधायक से पूछा गया कि जिस तरह रामनिवास रावत को मंत्री पद ऑफर किया गया है आपको भी मंत्री पद का ऑफर दिया जाएगा तो आप बीजेपी में जाने का विचार करेंगे. इसपर उन्होंने कहा कि ये कल्पना की बात है इसका कोई मतलब नहीं.