इस्लामाबाद। पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक (Minahil Malik) कुछ समय से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, उनका कथित प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है, जिसके बाद बवाल मच गया है। पाकिस्तान से लेकर भारत तक, हर ओर मिनाहिल के प्राइवेट वीडियो के चर्चे हो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने वीडियो को फेक और एडिट किया हुआ बताया है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स का दावा है कि इस वीडियो में मिनाहिल एक लड़के के साथ इंटीमेट नजर आ रही हैं। दोनों एक रूम में आपत्तिजनक स्थित में हैं। इसी दौरान का यह एमएमएस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और खूब शेयर किया जा रहा है। इसके अलावा, इसी वीडियो से काटकर कई फोटोज भी टिकटॉक स्टार की वायरल की जा रही हैं।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब किसी सोशल मीडिया स्टार का कोई एमएमएस वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई स्टार्स के एमएमएस वायरल होते रहे हैं। कई लोग जहां मिनाहिल के वीडियो वायरल होने पर दुख जता रहे हैं तो कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उसे पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे।
वायरल वीडियो पर क्या बोलीं टिकटॉक स्टार
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद मिनाहिल मलिक ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बयान जारी करते हुए वीडियो को फेक बताते हुए कहा कि इससे छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्होंने संघीय जांच एजेंसी (FIA) के साथ एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और प्रशंसकों से वायरल वीडियो की रिपोर्ट करने का अनुरोध किया है। उन्होंने टिक टॉक पर जारी एक वीडियो बयान में कहा, “ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं। मैंने जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ पहले ही FIA में शिकायत दर्ज करा दी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” उन्होंने कहा, “इस वजह से मैं और मेरा परिवार गंभीर डिप्रेशन से गुजर रहे हैं।”
कौन हैं मिनाहिल मलिक
पाकिस्तान की रहने वाली मिनाहिल मलिक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। उनके टिकटॉक और इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी फैन फॉलोइंग है। टिकटॉक पर भी उनके मिलियंस में फॉलोवर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन यूजर्स मलिक को फॉलो करते हैं। इसमें वह अपनी फोटोज, रील्स आदि शेयर करती हैं। हर पोस्ट पर हजारों में लाइक और कमेंट्स आते हैं। इससे पहले भी मिनाहिल के फोटोज और वीडियो लीक हो चुके हैं। कुछ साल पहले भी उनके प्राइवेट फोटोज व वीडियोज इंटरनेट पर अपलोड कर दिए गए थे।