मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में खाने के लिए मची लूट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम में भोज का आयोजन भी किया गया था। इसमें लोग इतनी बड़ी संख्या में पहुंच गए कि भोजन के लिए लूट मच गई। लोग खाने के लिए ऐसे टूट पड़े कि जिसे जो मिला वही लेकर भागता नजर आया। वायरल वीडियो में लोग खाने की टेबल को फांदकर रसगुल्ला लेने में जमा होते नजर आ रहे हैं। भोजन के लिए मची लूट के इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

बता दें मुरैना जिले में एक निजी कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश सरकार की कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता और लोग भी पहुंचे थे। जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो उसके बाद सबको भोजन के लिए आमंत्रण दिया गया। बस फिर क्या था भीड़ बेकाबू हो गई। लोग भोजन पर टूट पड़े।

आलम ऐसा कि जहां खाने का कैंप लगा था वहां भारी भीड़ जमा हो गई। लोग एक दूसरे की प्लेट को झपटते नजर आए। इस भीड़ में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। किसी ने पत्तल में खुद पुरियां रखीं तो कोई पूरे हाथ भरकर रसगुल्ला उठाकर भागता नजर आया। कुछ लोग ऐसे भी रहे जो प्लेट में खाना लेकर भागते नजर आए। इस वाकए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भीड़ में बच्चे और बूढे भी पीछे नहीं हैं। भीड़ में जिसे रसगुल्ला मिल गया उसके चेहरे की मुस्कान देखते ही बनती है। किसी के पत्तल में केवल पूरी तो किसी के पत्तल में सब्जियां नजर आ रही हैं। कोई मुट्ठी भर रसगुल्ले लेकर निकलता नजर आ रहा है। जिसके हाथ में जितनी पूरियां आ गईं वह उतना ही लेकर भीड़ से बाहर निकलता नजर आ रहा है। भीड़ में प्लेट के लिए भी लोग टूट पड़ते नजर आ रहे हैं।