उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है। साउथ जोन इलाके में स्थित इस स्पा में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने रविवार को छापा मारा। छापेमारी के दौरान थाईलैंड की छह महिलाएं काम करती हुई पाई गईं। जब उनसे दस्तावेज मांगे गए, तो पता चला कि वे बिना वैध वर्क वीजा के भारत में काम कर रही हैं।
बिना वीजा काम कर रही थीं महिलाएं
पुलिस ने सभी महिलाओं को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। जांच में सामने आया कि इनके पास न तो वर्क वीजा है और न ही भारत में रहने का कोई कानूनी दस्तावेज। इसके अलावा उनके ठहरने की जगह का भी कोई वैध किरायानामा (रेंट एग्रीमेंट) नहीं मिला।
स्पा सेंटर की मालकिन सिमरन सिंह फरार
स्पा सेंटर की मालकिन सिमरन सिंह छापे के समय मौके पर मौजूद नहीं थीं। पुलिस का कहना है कि वह वाराणसी की रहने वाली हैं और लखनऊ आकर इस स्पा का संचालन करती हैं। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है।
मैनेजर पर केस दर्ज
स्पा सेंटर के मैनेजर के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वह भी इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल था और उसने विदेशी महिलाओं को बिना वैध कागजात के काम पर रखा।
न फॉर्म-सी, न रेंट एग्रीमेंट
जब पुलिस ने महिलाओं से उनके रहने से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो न तो फॉर्म-सी (जो विदेशियों के ठहरने की सूचना देने के लिए होता है) मिला और न ही कोई रेंट एग्रीमेंट। महिलाओं ने बताया कि उन्हें रहने और काम करने के लिए कोई कानूनी दस्तावेज नहीं दिए गए थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। सभी विदेशी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है, और स्पा सेंटर से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।