मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के लीमा चौहान थाना क्षेत्र में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की सामूहिक विवाह सम्मेलन के जरिए एक शादीशुदा महिला से शादी करवा दी गई। दुल्हन को कुंवारी बताकर लड़के से विवाह कराया गया और योजना यह थी कि सुहागरात के दिन ही उसे लूटकर फरार हो जाना था। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
शादी के बाद हुआ खुलासा…
22 वर्षीय युवक कमल सिंह सोंधिया की शादी 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिम्बोदा गांव में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत करवाई गई थी। शादी के बाद जब कमल अपनी पत्नी के साथ कमरे में गया, तो उसने देखा कि दुल्हन किसी से फोन पर बात कर रही थी और योजना बना रही थी कि परिवार वालों को नींद की गोली देकर जेवर और रुपये लेकर फरार हो जाएगी। यह सुनते ही कमल के होश उड़ गए।
घूंघट हटाया तो सामने आया सच्चाई…
दुल्हन की बातों पर शक होने के बाद जब कमल ने उसका घूंघट हटाया, तो वह हैरान रह गया क्योंकि वह लड़की वो नहीं थी जिसे पहले दिखाया गया था। कमल के सवाल पूछने पर पहले तो लड़की मुकर गई, लेकिन बाद में उसने खुद ही बताया – “मैं राधा नहीं, सलोनी हूं। मैं पहले से शादीशुदा हूं और मेरे पति का नाम जितेंद्र गोंड है। यह सब एक साजिश थी, जिसमें कई लोग शामिल हैं।”
रेप केस में फंसाने की दी धमकी
कमल ने जब सलोनी से कहा कि वह पुलिस में शिकायत करेगा, तो सलोनी ने उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। लेकिन कमल ने डरने की बजाय हिम्मत दिखाते हुए अगले ही दिन यानी 15 अप्रैल को थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई।
शादी नहीं, थी पूरी साजिश
सलोनी ने कबूल किया कि यह सब जोरावर सिंह नामक व्यक्ति की योजना थी, जिसने भोपाल के एक व्यक्ति शरीक खान के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। सलोनी के अनुसार, कमल से जो ₹5.75 लाख रुपए ऐंठे गए थे, उन्हें आपस में बांट लिया गया। सलोनी को इस रकम में से ₹30,000 रुपए मिले थे। बाकी पैसे अन्य लोगों में बंट गए।
कैसे रची गई ये साजिश?
पुलिस जांच में सामने आया है कि साजिश का मास्टरमाइंड जोरावर सिंह था। उसने अपनी बेटी को दिखाकर पहले रिश्ता तय करवाया और फिर भोपाल निवासी शरीक खान से लड़की का इंतजाम करने को कहा। शरीक ने खंडवा जिले के हरसूद तहसील के एक दंपती से संपर्क किया, जिसमें पति जितेंद्र गोंड ने अपनी पत्नी सलोनी को दूसरी बार दुल्हन बनाकर भेज दिया।
अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दुल्हन बनी सलोनी गोंड, उसके पति जितेंद्र गोंड, भोपाल के शरीक खान, और दलाल कालू सिंह व बालू सिंह शामिल हैं। हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता जोरावर सिंह और उसकी पत्नी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
यह मामला न केवल एक युवक की जिंदगी से खिलवाड़ का है, बल्कि सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक कार्यक्रमों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाता है। पुलिस की कार्रवाई जारी है और उम्मीद की जा रही है कि बाकी आरोपी भी जल्द पकड़े जाएंगे।