नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद बुधवार सुबह सऊदी अरब से लौटने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ हवाई अड्डे पर बैठक की और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री के आते ही अधिकारियों ने उन्हें आतंकवादी हमले और सुरक्षा हालात के संबंध में जानकारी दी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी का वीरवार को होने वाला कानपुर का दौरा ताजा उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया। कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री को वीरवार को कानपुर मैट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के तहत निíमत मार्ग तथा कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था लेकिन पहलगाम में हुए हमले के बाद पैदा हुए सूरतेहाल को देखते हुए उनका यह दौरा स्थगित कर दिया गया है।