भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल में एक निजी कॉलेज की तीन लड़कियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहचान छिपाकर लड़कियों से दोस्ती की और उनके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। भोपाल के पुलिस आयुक्त एच सी मिश्रा ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने इस अपराध के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इसकी जांच के लिए पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम एवं मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक फरहान अली उर्फ – फराज कॉलेज का पूर्व छात्र है और उसने दो साल पहले अपनी पहचान छिपाकर एक लड़की से दोस्ती की थी, जब वह नाबालिग थी।
उन्होंने बताया कि उसने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया तथा उसकी सहेलियों को दो दोस्तों से मिलने के लिए विवश किया। इसी तरह अन्य लड़कियों का बलात्कार किया गया और विडियो बनाकर उनको भी ब्लैकमेल किया गया।
यह घटना 18 अप्रैल को तब प्रकाश में आई जब पहली पीड़िता ने बाग सेवनिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे अपने दोस्तों से अपनी सहेलियों को मिलवाने के लिए मजबूर किया तथा उन्होंने उनका यौन शोषण किया तथा उन्हें ब्लैकमेल किया। जांचकर्ताओं के करीबी सूत्रों के अनुसार, जांच आगे बढ़ने पर पीड़ितों और आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।