इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के कई राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है। यह बारिश मौसम को ठंडा कर रही है और इस वजह से तापमान में कमी आई है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से बहुत राहत मिली है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज भी दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावना है और इस दौरान तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है। इस बीच, दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली में बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत-
साल 1901 के बाद दिल्ली में ऐसी स्थिति बनी है जब मई महीने में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार सबसे अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में एक दिन बाद फिर से तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस मौसम में दिल्ली के लोगों को काफी सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर घरों से बाहर न निकलने की ख्याति दी गई है। मौसम विभाग ने रविवार को गरज के साथ छीटें पड़ने और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। पिछले दिनों ही दिल्ली में एक मकान पर पेड़ गिरने से चार लोगों की जान चली गई थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। ऐसे में नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए और यदि जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

पंजाब-हरियाणा भी बारिश की चपेट में-
हाल ही में हरियाणा और पंजाब में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से बहुत राहत मिली है। गर्मी के लगातार बढ़ते तापमान से परेशान लोग अब बारिश के बाद ठंडक को महसूस कर रहे हैं। चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग ने सूचित किया है कि पंजाब और हरियाणा में 6 मई तक और बारिश होने की संभावना है।

हिमाचल में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट-
हिमाचल प्रदेश में मौसम के हालात बिगड़ने की संभावना जताई गई है। आने वाले दिनों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है, जिससे कई स्थानों पर बिजली गिरने का डर भी है। मौसम विभाग ने 09 मई तक सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जो 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। रविवार को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में गिरेगा पारा-
उत्तर प्रदेश में रविवार को कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, आगरा, मथुरा, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, मुजफ्फरनगर समेत कई अन्य जिलों में बारिश का अनुमान है। विभाग के अनुसार, यह बारिश उत्तर प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों को प्रभावित कर सकती है। इस मौसम के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे गर्मी से भी थोड़ी निजात मिलेगी।

राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश-
राजस्थान में, खासकर जयपुर और आसपास के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। शनिवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक आंधी और बारिश होने का अनुमान है। विशेषकर, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में 5 से 7 मई के बीच बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। बरसात के साथ आंधी भी आ सकती है, जो लोगों के लिए राहत लेकर आएगी।