इंदौर। इंदौर में रविवार सुबह धूप खिली लेकिन गर्मी का असर कम था। फिर कुछ देर बाद बादल छाए और 11 बजे बाद कुछ हिस्सों में रिमझिम शुरू हो गई। इसके बाद दिनभर बादल छाए। फिर दोपहर साढ़े तीन बजे अधिकांश क्षेत्रों में बारिश शुरू हो हो गई। इस दौरान एयरपोर्ट क्षेत्र, आसपास सहित कुछ स्थानों पर छोटे ओले भी गिरे। इसके साथ ही मौसम फिलहाल ठण्डा होने से राहत है। अभी पारा 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।