भोपाल। मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-बारिश वाला मौसम देखा जा रहा है। इस दौरान ओले भी गिर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी मध्य प्रदेश में आंधी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान महाकौशल अंचल और पूर्वी मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ जगहों पर ऑरेंज जबकि कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, खंडवा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं इंदौर में गरज-चमक और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। इससे निचले इलकों में पानी जमा हो गया। उज्जैन में रविवार दोपहर तक तेज गर्मी रही लेकिन बाद में बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। शाम को करीब 5 बजे तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखी गई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
देवास में रविवार शाम को मौसम अचानक बदल गया। शाम को करीब 5 बजे ओले गिरे। इसके बाद रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही। बारिश से पहले तेज आंधी भी देखी गई। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कई क्षेत्रों में तार टूटने और फाल्ट के कारण बिजली घंटों तक ठप रही।
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 से शाम साढ़े 5 बजे के बीच इंदौर में 70 मिमी पानी गिरा। भोपाल में बारिश के साथ ओले भी गिरे। भोपाल में अधिकतम तापमान 37 डिग्री, इंदौर में 36.2 डिग्री, ग्वालियर में 38.5 डिग्री, उज्जैन में 41 डिग्री और जबलपुर में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 7 मई तक महाकौशल के जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
मौसम विभाग ने 5 मई को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जाएगी। मौसम विभाग ने 5 मई को ही शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुरकलां, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्ना जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।