नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। शनिवार को सीजफायर पर सहमति होने के बाद भी पाक आर्मी ने इसका उल्लंघन किया। भारतीय सेना अब कड़ा रुख अपना सकती है। इन दिनों हर कोई सशस्त्र बल के शौर्य की तारीफ कर रहा है। सिनेमा से जुड़े स्टार्स के किस्सों का भी जिक्र हो रहा है, जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत मां की सेवा के लिए सेना में युद्ध का मोर्चा संभाल चुका है। खैर, बाच एक ऐसे आर्मी ऑफिस की कर रहे हैं, जो एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता थे, जिनका अपहरण आतंकवादियों ने कर लिया था।

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने खुद अपने पिता के निधन के बारे में कई इंटरव्यू में खुलकर बात की है। आतंकवादियों ने उनके पिता को किडनैप कर लिया था और बदले में कुछ आतंकियों को छोड़ने की डिमांड की थी, लेकिन जब उन्होंने शर्तों को मानने से इनकार कर दिया, तो उनका कत्ल कर दिया गया था।

हम यहां जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि निमरत कौर हैं। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनके पिता मेजर भूपेंद्र सिंह को आतंकवादियों ने कश्मीर से अगवाह किया था। एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बताया था कि मेरे पिता एक यंग आर्मी मेजर थे, जब वह कश्मीर गए तो हमारा परिवार पटियाला में रहने लगा। जनवरी 1994 की बात है, जब हम सर्दियों की छुट्टियों में उनके पास गए थे, तो हिज्ब-उल-मुजाहिदीन ने उन्हें वर्कस्टेशन से किडनैप कर लिया था।

निमरत ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा कि उनके पिता को छोड़ने के लिए आतंकवादियों ने कुछ आतंकियों को रिहा करने की डिमांड रखी थी। जिसे नहीं माना गया। जब उनकी मौत हुई थी, तो वह महज 44 साल के थे। एक्ट्रेस के परिवार को इस बारे में खबर मिली, तो वह पार्थिव शव को लेकर दिल्ली पहुंचे और एक्ट्रेस ने वहां अपने पिता के अंतिम दर्शन किए थे।