हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस एंबर हर्ड ने अपने फैंस को मदर्स डे के दिन एक नहीं दो गुडन्यूज दी है. एक्ट्रेस ने मदर्स डे के दिन एक पोस्ट में बताया है कि वह जुडवां बच्चों की मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपने इस गुड न्यूज पोस्ट में अनुभव को साझा कर अपनी फैमिली कंप्लीट होने की बात कही है. एंबर हर्ड पहले से ही एक बेटी की मां हैं और अब 39 साल की उम्र में वो दोबारा मां बनी हैं.
बता दें, एंबर हर्ड ने साल 2015 में हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप से शादी रचाई थी. एंबर और जॉनी का रिश्ता दो साल ही चला और साल 2022 में दोनों ने अलग होने की कानूनी लड़ाई लड़ी. एंबर और जॉनी डेप का कोर्ट केस पूरी दुनिया ने देखा था. इस केस में हारने के बाद एंबर हर्ड स्पेन चली गईं थीं. एंबर पहले साल 2021 में सरोगेसी से मां बनी थी और पहली बेटी का नाम ऊनाघ है.
अब ‘एक्वामैन’ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने तीनों बच्चों तस्वीर शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘साल 2025 का मदर्स डे, जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगी, इस साल मैं अपने परिवार के पूरा होने का जश्न मनाने जा रही हूं, अपनी इस खुशी को मैं बयां नहीं कर सकती, मैं इस शब्दों में बयां नहीं कर सकती, मैं एलान करती हूं कि मैंने हर्ड गैंग में जुड़वां बच्चों का स्वागत किया है, मेरी बेटी एग्नेस और बेटा ओशन मेरे हाथों को प्यार करता है, चार साल पहले जब मेरी बेटी ऊनाघ का जन्म हुआ है तो मेरी जिंदगी बदल गई, मैं इससे ज्यादा और नहीं कह सकती, मैं अब तीन गुना खुश हूं’. एंबर हर्ड ने फिल्म एक्वामैन से फेम हासिल किया था और वह पिछली बार 2023 में एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम में दिखी थीं.